Rajasthan News: शहर के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों ने जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए। इस घटना के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए। पुलिस ने स्थिति को गंभीर होता देख मौके पर भारी बल तैनात कर दिया और हालात पर काबू पाया।

विवाद को देखते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद मौके पर भीड़ ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल, गिरफ्तारी की मांग तेज
पोस्टर और नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विरोध और तेज हो गया। बड़ी चौपड़ पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। भीड़ को शांत करने के लिए कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। उन्होंने मस्जिद कमिटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके बाद विधायकों ने लोगों को जानकारी दी कि विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कई दौर की बातचीत और समझाइश के बाद भीड़ ने मौके को खाली किया।
पुलिस बल तैनात
घटना के दौरान एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और रामेश्वर सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने जनता से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम


