रायपुर- पुलिस ने एक बार फिर सट्टोरियों पर धर पकड़ की कार्रवाई की है. आईपीएल मैच में करोड़ों की सट्टा पट्टी के साथ पुलिस ने अलग-अलग इलाके से पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.
पुलिस ने बताया कि आईपीएल आरसीबी बैंगलोर वर्सेस किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था. मुखबिर से जानकारी मिलने पर गिरधारी लाल वर्मा (38 वर्ष) निवासी अमन नगर मोवा, सुमीत खेनका (30 वर्ष) निवासी सड्डू व्हीआईपी सिटी को सत्ता खेलते पकड़ा गया. दोनों आरोपी से 2 मोबाईल फोन, 50,200 रुपए नगदी एवं 77 हजार रुपए की सट्टा-पट्टी जब्त की गई.
उधर, पुलिस ने कटोरा तालाब के पास ऑनलाईन एप्लीकेशन क्रिकेट नेक्ट्स एवं क्रिकेट लाईव लाईन के माध्यम से सट्टे खिलाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. न्यू बालाजी सॉफ्टवेयर में पैसों का हिसाब-किताब किया जा रहा था. आरोपियों से नगदी 44 हजार रुपए, 14 मोबाईल फोन, 2 लैपटॉप, 1 एलईडी, 1 सेटअप बाक्स एवं करोड़ों रुपए की सट्टा -पट्टी जब्त की गई.
गिरफ्तार आरोपी भारत तोलवानी (40 वर्ष) निवासी जनता क्वाटर, मुरलीधर किंगनानी (51 वर्ष) लाखे नगर एवं पारसदास मानिकपुरी (36 वर्ष) गोकुल नगर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.