बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान (AR Rehman) पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है. खबर है कि सिंगर पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा है. दरअसल, गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने साल 2023 में गाने की कॉपीराइट के संबंध में याचिका दायर की थी और उसी मामले में ये फैसला आया है. कोर्ट ने माना ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan: II) का ‘वीरा राजा वीरा’ (veera raja veera) गाना मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर के पिता और चाचा के रचित ‘शिवा स्तुति’ की कॉपी है.

कोर्ट ने सुनाया फैसला
बता दें कि कोर्ट ने एआर रहमान (AR Rehman) को ये निर्देश दिया है कि 2 करोड़ की रकम कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा कराई जाए. कोर्ट ने पाया कि संगीतकार और प्रोडक्शन कंपनी ने गाने के कम्पोजीशन के लिए जूनियर डागर भाइयों को कोई क्रेडिट नहीं दिया था. ‘वीरा राजा वीरा’ गाना ‘शिवा स्तुति’ से काफी मेल खा रहा है, इसके चलते जस्टिस प्रतिभा ने रहमान और मद्रास टॉकीज को गाने के क्रेडिट में सुधार करने के आदेश दिए हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इसके अलावा जस्टिस प्रतिभा ने डागर परिवार को सम्मान देने की भी बात कही है. कोर्ट ने एआर रहमान (AR Rehman) को 2 करोड़ रुपए का जुर्माना और डागर परिवार को 2 लाख रुपए देने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं डागर ने याचिका दायर में कहा कि भले ही गाने के बोल अलग हैं, लेकिन इसका म्यूजिक ‘शिवा स्तुति’ से पूरा मिलता-जुलता है. साथ ही ये बैगर अनुमति के मूवी में इस्तेमाल किया गया है. फिल्ममेकर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म में ये क्रेडिट जोड़ने का आदेश दिया गया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
एआर रहमान ने आरोपों को बताया गलत
बता दें कि एआर रहमान (AR Rehman) ने इन आरोपों को गलत बताया है. इसके साथ ही मद्रास टॉकीज की टीम ने भी इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एआर रहमान (AR Rehman) ने कहा कि ‘शिव स्तुति’ ध्रुपद शैदी के अंदर के ट्रेडिशनल कम्पोजीशन है, जो पब्लिक डोमेन का हिस्सा है. यह भी तर्क दिया गया कि ‘वीरा राजा वीरा’ (veera raja veera) गीत एक मौलिक रचना है, जिसे पश्चिमी संगीत के मूल सिद्धांतों का उपयोग करके 227 अलग-अलग लेयर्स के साथ बनाया गया है, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की परंपराओं से कहीं परे है. ये गाना नारायण पंडिताचार्य की 13वीं सदी की रचना से इंस्पायर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक