हरदोई. कोतवाली शहर क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में जीएसटी विभाग की लखनऊ से आई टीम ने पान मसाला फैक्ट्री पर छापेमारी की है. पीके पान प्रोडक्ट्स नाम की फैक्ट्री पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर कर रहे हैं. फैक्ट्री के मालिक प्रवीण अवस्थी से पूछताछ की जा रही है और टीम कई घंटे से फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच कर रही है.

जीएसटी विभाग को पान मसाला कारोबारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और कर संबंधी अनियमितताओं की पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : सहारनपुर पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई श्रमिकों के उड़े चिथड़े
शुक्रवार रात से जारी है रेड
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात जीएसटी अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री में धमक दी. इसके बाद से जांच शुरू हो गई. वाणिज्य कर स्पेशल टीम ने ये छापा मारा है. इससे पहले भी मार्च 2022 में यहां छापा पड़ा था. जिसमें टैक्स चोरी का आरोप लगा था. कोतवाली पुलिस भी टीम के साथ मौके पर गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें