शिखिल ब्यौहार, भोपाल. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भगवान शिव का अवतार बताया है. पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर अब मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने उनके बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया है तो वहीं बीजेपी उनके समर्थन में नजर आ रही है.

भगवान शिव का अपमान नहीं, यह सनातन पर चोट

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भगवान शिव, शिव हैं… सदा शिव हैं, उनका तो कोई अवतार नहीं हो सकता. यह पूरा का पूरा मामला यह भगवान शिव का अपमान है. मैं कहता हूं पंडित जी कथा करें…जो करना हैं करें, सब करें, लेकिन नेताओं को भगवान ना बताएं. सनातन हमारी संस्कृति है. सनातन संस्कृति पर चोट नहीं होना चाहिए.

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी के प्रतिक्रिया

वहीं पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ईशान आर ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहती है. ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदीप मिश्रा की अपनी भावना है, जो उन्होंने उजागर किया है. इस पर इस बयानबाजी की आवश्यकता नहीं है. यह उनकी अपनी इच्छा है. पंडित जी जो वह चाह रहे हैं वैसा कह रहे हैं.

अमित शाह की भगवान शिव से तुलना

गौरतलब है कि मधेपुरा के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है. उन्होंने कहा कि हमारे भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी शिव का एक रूप हैं. उनकी मौनता और शांति के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन आतंकियों का अंत होगा.

प्रदीप मिश्रा के बयान पर विवाद

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने जाति नहीं देखी, बल्कि हिंदू होने के आधार पर लोगों को निशाना बनाया. उन्होंने एक नवविवाहित युवक का उदाहरण दिया, जिसकी शादी को मात्र आठ दिन हुए थे और कश्मीर घूमने गए इस युवक को गोली मार दी गई. वहीं अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन गया है.

इसे भी पढ़ें: पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया भगवान शिव का अवतार, कहा- जरूर देखने मिलेगा उनका तांडव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H