Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. पति-पत्नी या दोस्तों के बीच विवाद और उस विवाद में ये कहना… कि ‘तुम पागल हो क्या’ एक सामान्य बोल-चाल की भाषा मानी जाती है. लेकिन ऐसे ही एक पारिवारिक विवाद के बाद अपनी पत्नी को पागल कहना एक पति को भारी पड़ गया और उसके खिलाफ पत्नी ने एफआईआर दर्ज करा दी है.

मारुति इनक्लेव सोसाइटी, टाटीबंध निवासी रवनीत कौर ने अपने पति विशालदीप सिंह और ससुर कुलदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रवनीत ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुर ने उनके पिता के मोबाइल पर कॉल कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में आमानाका थाना पुलिस ने धारा 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रवनीत कौर, जो एम्स रायपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि पारिवारिक कारणों से वह 8 जनवरी 2025 से अपने पति विशालदीप सिंह से अलग रह रही हैं. वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ मारुति इनक्लेव में रहती हैं. रवनीत ने बताया कि उनके पति समय-समय पर फोन और ईमेल के जरिए उन्हें परेशान करते हैं. उन्होंने अस्पताल में भी उनके बारे में दुष्प्रचार करते है.
शिकायत के अनुसार, 24 अप्रैल 2025 को रात करीब 8 बजे विशालदीप ने रवनीत के पिता के मोबाइल नंबर पर कॉल कर गालियां दीं और उनके माता-पिता सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी. रवनीत ने बताया कि उनके पिता ने कॉल को स्पीकर पर रखा था, जिससे वह भी गालियां सुन सकीं, जो उन्हें बेहद अपमानजनक और डरावनी लगी. इस घटना से उनका परिवार भयभीत और परेशान है.
प्रार्थियां ने अपनी एफआईआऱ में ये भी बताया है कि उनके पति ने उन्हें मेल कर पागल कहा है. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर ली है. तो यदि आप भी बोल-चाल की भाषा में कभी अपने करीबी को ‘पागल’ संबोधन कर बुलाते है जो जरा सावधान हो जाएं, कही ऐसा न हो कि आपके खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज हो जाएं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जानिए पाक के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में आखिर क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र
- दतिया CMHO सस्पेंड: ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना पड़ा महंगा, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई
- बाप के हवस में जली बिटियाः घर पर बेटी को अकेला देख पिता की डोली नियत, हाथ-पैर बांधकर बुझाई जिस्म की आग, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- छत्तीसगढ़ : अपहरण और हत्या के मामले में दोषियों की आजीवन कारावास की सजा बरकरार, हाईकोर्ट ने कहा- शव की बरामदगी अनिवार्य नहीं
- Jan Suraaj Candidate : जन सुराज में पदों और टिकटों का बंटवारा किस आधार पर होगा? विधानसभा का टिकट पाने का फॉर्मूला तय!