Rajasthan News: भीषण गर्मी के बीच डीडवाना जिला अब एक महीने तक गंभीर जल संकट से जूझने को तैयार है. इंदिरा गांधी नहर में 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी के कारण जिले के 7 कस्बों और 785 गांवों में रहने वाली 18 लाख 54 हजार की आबादी को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान नहर से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी, जो जिले की जलापूर्ति का मुख्य स्रोत है.

पंजाब से आने वाली इंदिरा गांधी नहर की साफ-सफाई और मरम्मत के लिए हर साल नहरबंदी की जाती है. इस साल 20 मार्च से 20 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी लागू थी, लेकिन अब 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी रहेगी. इस अवधि में पानी की आपूर्ति में भारी कटौती होगी.
डीडवाना शहर में वर्तमान में 3 से 5 दिन के अंतराल पर केवल एक घंटे के लिए नहरी पानी की सप्लाई होती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अंतराल एक सप्ताह तक का है. पूर्ण नहरबंदी से यह स्थिति और गंभीर होने की आशंका है.
जल संकट से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने विशेष उपाय शुरू किए हैं. प्रत्येक रविवार को जिलेभर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. साथ ही, जल चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध जल कनेक्शनों को काटा जा रहा है. विभाग का लक्ष्य है कि उपलब्ध पानी का समुचित वितरण हो और प्रत्येक क्षेत्र तक पर्याप्त जल पहुंचे.
गर्मियों में पानी की मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति और मांग के बीच का अंतर और गहरा सकता है. जलदाय विभाग ने नागरिकों से पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है ताकि इस संकटकाल में स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : सीएम साय आज विधानसभा सत्र में होंगे शामिल… कांग्रेस का आरोप- बुजुर्गों का हक मारकर भाजपा कार्यकर्ताओं को तीर्थयात्रा का लाभ… एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन का आज अंतिम दिन… पढ़ें और भी खबरें
- दीपावली यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल, सीएम योगी ने एक्स पर किया पोस्ट, कहा- यह अखिल विश्व के सनातनियों का सम्मान
- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन ने पिता को दी श्रद्धांजलि, मंदिर में जाकर की पूजा-अर्चना
- CM हेमंत सोरेन का बिना प्रोटोकॉल शहर का निरीक्षण, रांची डीसी की उच्च अधिकारी सहित अचानक बैठक
- जीजा ने साले को उतारा मौत के घाटः हत्या करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा था, वारदात के बाद आरोपी फरार


