Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में करौली-हिंडौन मार्ग पर स्थित पांचना पुल पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में समय सिंह को करौली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बिरवास गांव के निवासी थे।
परिजनों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। लेकिन मृतक सोनू सिंह के परिजन और गांव के लोग शव के साथ घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे और सहायता की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
प्रशासन ने संभाली स्थिति, परिजनों से की बातचीत
एसडीएम प्रेमराज मीना ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से संवाद किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, एक परिजन को सरकारी नौकरी मिले, आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम आज करौली के सरकारी अस्पताल में कराया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : CM साय का जगदलपुर रवाना होने से पहले बड़ा बयान, कहा- नक्सलियों का मुख्यधारा में स्वागत, पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ…
- धनतेरस पर यात्रियों को बड़ा झटका: IRCTC की साइट ठप, तत्काल टिकट बुकिंग के समय मचा हड़कंप!
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ऐलान, 2 लाख दीपों से जगमगाएगा कर्तव्य पथ, भव्य दीवाली की तैयारी
- Happy Birthday CM Bhagwant Mann: पंजाब के क्षितिज का तारा बने भगवंत मान