कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में लगातार हीट वेव का कहर जारी है और इसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने कई अस्पतालों में मरीजों के लिए सीट रिजर्व करने की भी घोषणा की है. राजधानी पटना में एनएमसीएच में 20 और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं. हीट वेव के चपेट में आने वाली मरीजों के लिए यह सीट रिजर्व किए गए हैं.
जीवन रक्षक दवा का रखा गया है स्टॉक
साथ ही अस्पतालों में ओआरएस के साथ-साथ सभी तरह के जीवन रक्षक दवा का स्टॉक भी रखा गया है. जांच की भी सुविधा रखी गई है. हीट वेव से पीड़ित कोई मरीज अगर आता है, तो तुरंत भर्ती कर उसका इलाज किया जाएगा, ऐसी व्यवस्था पटना के कई सरकारी अस्पतालों में कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पताल को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में दिया आदेश
वहीं, हीट वेव के कारण जो मरीज बीमार हो रहे हैं. सबसे पहले उनके इलाज को प्राथमिक आधार पर करने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में इस तरह का आदेश दिया है. सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीज के इलाज को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर ही ऐसी व्यवस्था की गई है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 - छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

