प्रयागराज. शिक्षा निदेशालय में आग लग गई है. अभी तक आग दो कमरे में फैल चुकी है. फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि जिन दो कमरों में आग लगी है वहां पर एडेड स्कूल से संबंधित फाइलें रखी थीं. जो जलकर राख हो चुकी है. इसके अलावा डिग्री कॉलेज से संबंधित आने वाले चिट्ठी-पत्र के जलने की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें : मेरठ की सड़कों पर दिखे इजराइल के झंडे : शरारती तत्वों ने दस से ज्यादा जगहों पर पेंट कर बनाया, अपराधियों की तलाश कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना में एडेड स्कूल से जुड़ी हजारों फाइलें फाइलें जलकर राख हो गई हैं. इतना ही नहीं यहां प्रदेशभर के एडेड स्कूलों की फाइलें, जिनमें ट्रांसफर-पोस्टिंग, वित्तीय लेन-देन की फाइलें शामिल हैं, जल चुकी हैं. निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया था. आशंका जताई जा रही है कि इस आगजनी में करीब 5 हजार फाइलें जल चुकी है.