इस चुनाव में आजम खान के ऊपर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं.
लोकसभा चुनाव प्रचार में रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी सपा के आजम खान के विवादित बोल लगातार जारी हैं. बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर अश्लील टिप्पणी के बाद आजम खान ने अफसरों पर हमला किया है. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने कहा कि इन अफसरों से मत डरना. याद है न मायवती का फोटो जिसमें ये अफसर रुमाल निकालकर उनके जूते साफ करते थे. उन्हीं से गठबंधन है. इस बार अफसरों से मायावती जी के जूते साफ करवाऊंगा.
BRK: After his comments deriding Jaya Prada, @samajwadiparty leader and Rampur candidate Azam Khan now ridicules IAS officers.
Says dont be afraid of collector, will get them to clean Mayawati’s footwear pic.twitter.com/FocqsHb5Za
— Rohan Dua (@rohanduaT02) April 15, 2019
आजम का यह लेटेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आजम खान कह रहे हैं, “सब डटे रहो… कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो. ये तनखइये हैं… तनखईयो से नहीं डरते. मायावती जी के फ़ोटो देखे हैं… कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकाल कर जूते साफ कर रहे हैं… उन्हीं से है गठबंधन. उन्हीं से मायावती जी के जूते साफ कराऊंगा अल्लाह ने चाहा तो.”
गौरतलब है कि इस चुनाव में आजम खान के ऊपर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी. जिसके बाद महिला आयोग ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनके नामांकन को खारिज करने की मांग की है. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए आजम खान की टिप्पणी पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.