चंकी बाजपेयी, इंदौर। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन और पुतले दहन किया जा रहे है। इसी कड़ी में इंदौर में संत समाज ने आक्रोश जाहिर करते हुए लाल मिर्च का तांत्रिक यज्ञ किया और पाकिस्तान विनाश के नाम से यज्ञ में आहुतियां डाली गई।

पंचकुइया आश्रम में तांत्रिक यज्ञ

इंदौर में 500 वर्ष से भी अधिक पुराने श्री पंचकुइया आश्रम में तांत्रिक यज्ञ किया गया। श्री महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी महाराज द्वारा पाकिस्तान विनाश यज्ञ किया गया। इस दौरान उनका कहना था कि मुगल काल में हिंदू धर्म पर कई आघात हुए। धर्म के नाम पर उस समय भी मारा गया था। इस बार भी इन आतंकियों ने धर्म पूछ कर बेटियों का सुहाग उजाड़ा है और मां की कोख सूनी की है। आतंकियों के खिलाफ आज यहां पर यज्ञ किया है।

पॉवर गॉशिप: मौन से मन मारकर रहना पड़ा…बड़े नेताओं के अलग-अलग चलने से समर्थकों की हुई फजीहत

पाकिस्तान में बम की तरह काम करेगी

हमारी मां इन आतंकियों का सर्वनाश कर देगी और हमारे देश की रक्षा करने वाले लोगों को शक्ति प्रदान करने वाला यह यज्ञ है। यज्ञ में विशेष रूप से लाल मिर्च का उपयोग किया गया लेकिन इस हवन के दौरान लाल मिर्च की एक भी खराश नहीं उड़ी। पाकिस्तान के खिलाफ यज्ञ में आहुति अर्पित की गई है जो की आने वाले समय में पाकिस्तान में बम की तरह काम करेगी। हम मोदी सरकार के समर्थन में हैं वह जो भी निर्णय लेंगे हमें वह मान्य होगा और हम उनके साथ में हैं।

MP Weather Update: कहीं लू की लपटें तो कहीं बारिश की बौछार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H