पटना। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार (congress seats in bihar 2025 election) का बयान सामने आया है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के तमाम साथी सभी विषयों पर हम तेजी से बढ रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बाहर क्या सवाल उठ रहा है, उससे मतलब नहीं है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से इंपैक्ट है।

आखिर मीडिया में ये बातें कैसे सामने आ रही

वहीं महागठबंधन के घटक दलों के द्वारा कांग्रेस को 50 सीट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की अभी तक 3 से 4 बैठक हो चुकी है और बैठक के दौरान ये सवाल अभी तक नहीं उठा है। आखिर मीडिया में ये बातें कैसे सामने आ रही है।

आदिवासियों की लाखों नौकरियां क्यों खा रही

वहीं राजद ने आज नीतीश सरकार से जवाब मांगा है। राजद ने लिखा कि दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों और आदिवासियों का 16% आरक्षण की चोरी करने वाली BJP-NDA सरकार जवाब दें। हमारी सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65% आरक्षण सीमा को आरक्षण चोर केंद्र की बीजेपी-एनडीए सरकार संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रही? आरक्षण चोर दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों और आदिवासियों की लाखों नौकरियां क्यों खा रही है?