DC vs RCB IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे है, दिन के दूसरे मुकाबले में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 163 रन का लक्ष्य दिया है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले में अभिषेक पोरेल और करुण नायर के रूप में दो विकेट खो दिए। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 28 रन, केएल राहुल ने 41 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए। इस तरह 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 162 रन बनाए। वहीं बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके साथ ही हेजल वुड ने 2 विकेट और यश दयाल-कुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट लिए।
अरुण जेटली स्टेडियम में IPL के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 91 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।
अरुण जेटली स्टेडियम में DC और RCB का प्रदर्शन
DC ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 84 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 मैचों में जीत और 45 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन का रहा है। दूसरी तरफ RCB ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में उसे जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना किया है। RCB का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 215 रन का रहा है।
DC और RCB दोनों टीमों की प्लेइंग-11दिल्ली कैपिटल्स (DC)
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें