bhagalpur Police भागलपुर/ अतीश दीपंकर की रिपोर्ट…
bhagalpur Police : बिहार में इन दिनों पुलिस अपराध के साथ ही मादक पदार्थों पर भी लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भागलपुर में पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 166 किलो गांजा और एक बाइक बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भागलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है।
दोपहिया वाहन बरामद
मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 166.101 किलो गांजा और एक दोपहिया वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई 26 अप्रैल 2025 की रात ग्राम बेलखोरिया के समीप बगीचे में की गई। पुलिस ने इस मामले में मधुसुदनपुर थाना कांड संख्या 63/25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियान को और तेज करने के निर्देश
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
टॉप टेन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
उधर भागलपुर जिला के सुल्तानगंज के टॉप टेन कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव को पुलिस ने नाथनगर थाना क्षेत्र के कजरैली गांव से एसटीफ पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के वरिय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एक स्पेशल पुलिस टीम गठित कर गुप्त सुचना के अधार पर नाथनगर थाना क्षेत्र के कजरैली गांव से सुल्तानगंज के टॉप टैन कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव को एसटीएफ पुलिस ने गिरफतार कर सुल्तानगंज थाना लाया गया। कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस छापेमारी अभियान में एसटीएफ, सुल्तानजगंज थाना नाथनगर थाना के साथ- साथ कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस एवं सैफ के जवान शामिल थें।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें