Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे ‘संविधान बचाओ’ अभियान के तहत आज सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है। रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।

कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
इस रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, महासचिव सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
रैली के बाद होगी महत्वपूर्ण बैठकों की श्रृंखला
रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी रंधावा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी, फीडबैक लिया जाएगा और जिला कांग्रेस कमेटियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
कोऑर्डिनेशन कमेटी और कार्यकारिणी की बैठकें भी निर्धारित
इसके अलावा, खड़गे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी लेंगे। शाम 4 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता भी खड़गे करेंगे। इस बैठक में के.सी. वेणुगोपाल, गोविन्द सिंह डोटासरा, सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सह प्रभारी पूनम पासवान, रित्विक मकवाना, चिरंजीराव समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और म्यांमार के नागरिकों के कटे पत्ते, सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर को पहचान करने के निर्देश
- ‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’, पाकिस्तान जाने को लेकर सीमा हैदर ने दिया बड़ा बयान, सुनकर आप भी चौक जाएंगे
- गौतम गंभीर को ‘ISIS Kashmir’ से नहीं, इस राज्य से मिली थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- ‘लव जिहादियों के काटे जाएं प्राइवेट पार्ट’: हिंदू छात्राओं के रेपिस्टों के खिलाफ J P हॉस्पिटल में प्रदर्शन, बिना मेडिकल कराए लेकर निकली पुलिस
- बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच पुलिस को बड़ी सफलता : 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28.50 लाख रुपये का इनाम था घोषित, कई हिंसक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम