Bihar Weather Report: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है. रविवार से ही बारिश का दौर शुरु हो गया है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पटना समेत कई जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
50 से 60 KM रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बिहार के 25 जिलों के लिए वज्रपात और ओलावृष्टि का हाई अलर्ट जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने मधुबनी, गया, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा, वैशाली, सारण सहित अन्य जिलों में सतर्कता बरतने की अपील की है. उत्तर बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत
मौसम में हुए अचानक बदलाव ने कई जिलों में तबाही भी मचाई. कल रविवार को पटना, हाजीपुर और बगहा समेत कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पटना और हाजीपुर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
अधिकतम तापमान में आई गिरावट
कल रविवार को हुई बारिश और बादल के छाए रहने से पटना समेत प्रदेश भर के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला. हालांकि, डेहरी 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. बारिश के आंकड़ों की बात करें तो किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में सबसे अधिक 14.6 मिमी और किशनगंज शहर में 5.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें