Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने राजद नेता कैलाश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर राजद ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कैलाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
कैंडिल मार्च में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से पूरे प्रदेश में कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया था. इस दौरान कैंडिल मार्च का एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा गया था. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
RJD नेता के खिलाफ FIR दर्ज
वीडियो वायरल को तुरंत संज्ञान में लेते हुए लखीसराय एसपी अजय कुमार ने नगर थाना में राजद नेताओं को बुलाकर पूछताछ की. वीडियो की जांच और मिलान के बाद पुष्टि हुई कि “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाने वाले राजद नेता कैलाश सिंह थे. इसके बाद पुलिस ने नगर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी अजय कुमार ने कहा कि, इस तरह का नारा लगाना अवैध है और यह देश के सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए पुलिस ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है.
‘चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए’
इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने राजद पर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान के नारे लगाते हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए.
वहीं, राजद ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी गलती स्वीकार की है. लखीसराय राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि, गलती से हिन्दुस्तान के बदले पाकिस्तान शब्द निकल गया, लेकिन पार्टी ने जिम्मेदारी लेते हुए कैलाश सिंह को निष्कासित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जदयू नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंट उठा बिहार, पूरी घटना CCTV में कैद
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें