योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना के सुमावली में मंत्री का आतंक है। राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अगर प्रदेश के मंत्री अपराधियों की रक्षा करेंगे तो कानून व्यवस्था कैसे बचेगी ?
दरअसल, सोमवार को एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी मुरैना पहुंचे। उन्होंने हिंगोंना खुर्द के दौजीपुरा गांव में मृतक के पिता और परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें: मैं कल ‘मसूद’ को मार दूंगाः कांग्रेस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ FIR
PCC चीफ बोले- दलितों के साथ लगातार बढ़ रहा अपराध
जीतू पटवारी ने कहा कि राजनीति संरक्षण गोली चलाने वालों के साथ है। जो प्रदेश के मंत्री है अगर वो अपराधियों की रक्षा करेंगे तो कानून व्यवस्था बचेगी कैसी ? दलितों के साथ अपराध लगातार बढ़ रहा है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री का आतंक है। सोनू जाटव के हत्यारोपियों को राजनीतिक संरक्षण है। घटना के 14 दिन बाद भी सभी आरोपी पकड़े नहीं गए है।
ये भी पढ़ें: मैरिज गार्डन के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
CM से की ये अपील
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कहा कि पुलिस बल की वृद्धि के साथ संसाधन व पुलिसकर्मियों को राहत देने का काम करें, पुलिस को सम्मान दिया जाए तो अपराधियों पर अंकुश लगेगा। वहीं जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक के सांसद-विधायकों को सैल्यूट करने वाले आदेश को अव्यवहारिक बताया है।
14 अप्रैल को हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 14 अप्रैल की रात दौजीपुरा गांव में संजय जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 8 में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज प्रशासन व पुलिस ने पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार की राहत राशि दी। प्रशासन ने मृतक पिता चिम्मन जाटव को राहत राशि का चेक सौंपा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें