Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ट्वीट को पाकिस्तानी न्यूज़ हैंडल PTIpromo ने शेयर कर दिया, जिसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज हो गई है. इसी बीच नेहा सिंह ने एक और वीडियो जारी किया है.
नेहा सिंह राठौर ने पोस्ट किया नया वीडियो
नेहा सिंह ने वीडियो जारी करते हुए X पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा- ”पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ? अरे दम है तो जाइये आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?”
Neha Singh Rathore ने लगाई मदद की गुहार
नेहा सिंह ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ”मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं, जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.”
पाकिस्तानी मीडिया ने भी शेयर किया वीडियो
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने भी नेहा सिंह राठौर के वीडियो को शेयर किया है. जिसमें लिखा, ”इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है, उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल करेगी.”
गौरतलब है कि अभय सिंह नाम के एक व्यक्ति लखनऊ में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है. यह केस लखनऊ के हजरतगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की 10 और आईटी एक्ट (संशोधित) की 1 धारा में दर्ज हुआ है. FIR 10 अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज हुई है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें