लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड ने नया कारनामा किया है। उसने लोगों के आगे रौब मारने के चक्कर में इंटरनेट पर डीएसपी की वर्दी पहने एक वीडियो पोस्ट कर दी। बस इसके बाद क्या था यह बात पुलिस तक पहुंची और बात बढ़ गई। पुलिस ने तुरत एक्शन लेकर उसे ऊपर कार्यवाही की है
पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी करनबीर सिंह उर्फ करन के रूप में हुई है। यह आदमी ने वर्दी सिर्फ इस लिए पहनी थी जिससे वह लोगों के रौब जमा सके और सभी को डरा धमका सके।

जप्त की वर्दी
जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस मुलाजिम बनकर शहर में घूम रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसने पहले बताया कि वह एक फिल्म में पुलिस मुलाजिम का रोल अदा कर चुका है, जिसके लिए उसने वर्दी ली थी।
पुलिस के पूछने पर वह फिल्म के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जहां यह पता लगाया जा रहा है कि उसने डीएसपी की वर्दी कहां से खरीद की है और उसका वर्दी लेने का क्या मकसद था।
- हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा माफ की: पीड़ित से समझौता के बाद कोर्ट ने आरोपी के जेल से रिहाई के दिए आदेश
- मोहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा, 11 हजार वोल्ट के तार से टकराया 40 फीट ऊंचा ताजिया, करंट से तीन झुलसे, एक युवक की मौत
- Mallikarjun Kharge Visit Chhattisgarh: कांग्रेसियों को रिचार्ज करने आज पहुंचेंगे खरगे, दिग्गजों के साथ एकजुटता का देंगे संदेश
- ‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
- सीएम रेखा गुप्ता ने AAP नेता आतिशी की तारीफ में कहा- ‘आतिशी मेरी फ्रेंड है, मेरा बहुत ध्यान रखती हैं, मैं उन्हें…’