लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड ने नया कारनामा किया है। उसने लोगों के आगे रौब मारने के चक्कर में इंटरनेट पर डीएसपी की वर्दी पहने एक वीडियो पोस्ट कर दी। बस इसके बाद क्या था यह बात पुलिस तक पहुंची और बात बढ़ गई। पुलिस ने तुरत एक्शन लेकर उसे ऊपर कार्यवाही की है
पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी करनबीर सिंह उर्फ करन के रूप में हुई है। यह आदमी ने वर्दी सिर्फ इस लिए पहनी थी जिससे वह लोगों के रौब जमा सके और सभी को डरा धमका सके।

जप्त की वर्दी
जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस मुलाजिम बनकर शहर में घूम रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसने पहले बताया कि वह एक फिल्म में पुलिस मुलाजिम का रोल अदा कर चुका है, जिसके लिए उसने वर्दी ली थी।
पुलिस के पूछने पर वह फिल्म के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जहां यह पता लगाया जा रहा है कि उसने डीएसपी की वर्दी कहां से खरीद की है और उसका वर्दी लेने का क्या मकसद था।
- ‘बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली और छठ होगी’, गोपालगंज में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हमारे यहां नहीं बिकते टिकट
- भूपेश बघेल को नगर निगम से टैक्स जमा करने नोटिस, पूर्व CM ने कहा- यह अवैध फिर भी सरकार को दूंगा 7258 रुपये
- खौफ में गुजरती हैं ग्रामीणों की रातें: बस्ती जिले में पुलिस फेल, बदमाशों का आतंक जारी
- राजनांदगांव ट्रिपल मर्डर मामला : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा, इधर कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच समिति
- बांका में प्रसव के दौरान महिला और जुड़वां बच्चों की मौत, निजी क्लीनिक संचालक फरार