लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड ने नया कारनामा किया है। उसने लोगों के आगे रौब मारने के चक्कर में इंटरनेट पर डीएसपी की वर्दी पहने एक वीडियो पोस्ट कर दी। बस इसके बाद क्या था यह बात पुलिस तक पहुंची और बात बढ़ गई। पुलिस ने तुरत एक्शन लेकर उसे ऊपर कार्यवाही की है
पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी करनबीर सिंह उर्फ करन के रूप में हुई है। यह आदमी ने वर्दी सिर्फ इस लिए पहनी थी जिससे वह लोगों के रौब जमा सके और सभी को डरा धमका सके।

जप्त की वर्दी
जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस मुलाजिम बनकर शहर में घूम रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसने पहले बताया कि वह एक फिल्म में पुलिस मुलाजिम का रोल अदा कर चुका है, जिसके लिए उसने वर्दी ली थी।
पुलिस के पूछने पर वह फिल्म के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जहां यह पता लगाया जा रहा है कि उसने डीएसपी की वर्दी कहां से खरीद की है और उसका वर्दी लेने का क्या मकसद था।
- ‘काम करने की भावना पवित्र है तो ईश्वर भी मदद करते हैं’, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- लापरवाही करने वाले सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई
- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर सिख ककारों का मजाक उड़ाने का आरोप, सीएम भगवंत मान का तीखा प्रहार
- दिल्ली ब्लास्ट केस में घायलों और मृतकों की LIST आई सामने, कई पीड़ितों की हुई पहचान
- समस्या से समाधान तकः CM धामी ने प्रदेशभर से आए लोगों की सुनी शिकायतें, अधिकारियों के दिए ये अहम निर्देश…
- सीतामढ़ी से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने किया मतदान, कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था अश्लील वीडियो!

