कुंदन कुमार/पटना: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में तनाव का माहौल है. 26 की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं, कई पार्टी के नेता सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के लखीसराय में तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग गए.
पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
दरअसल, कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता शामिल हुए. आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और आरजेडी नेता प्रेम सागर की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ऐसे में इसको लेकर बिहार में अब सियासत भी गर्म हो गई है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं पर हमला बोला है.
‘देश विरोधी कानून के तहत होनी चाहिए कार्रवाई’
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शर्म आनी चाहिए, जिस मिट्टी का अन्न खा रहे हैं, जिस मिट्टी में आपने जन्म लिया, उस मिट्टी का अपमान करने वाले लोग, जो लोगों की हत्या कर रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों के देश का जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं. कहीं ना कहीं दिखता है कि आप इस मिट्टी में जन्म लेने के बाद भी इस मिट्टी का विरोध कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर देश विरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशान
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें