ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।फिलहाल पुलिस साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है।
बाप-बेटे पर चलाई गोली
बताया जा रहा है कि रुद्रपुर की गल्ला मंडी के पास लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर गुरमेज सिंह और दिनेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा अपने सहयोगियों के साथ लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स पर कब्जा करने पहुंच गए। दुकान में लगे सीसीटीवी के मदद से गुरमेज सिंह ने यह सब देख लिया और अपने दोनों बेटों के साथ दुकान की ओर जाने लगे। इस दौरान दिनेश पक्ष के लोगों ने उनपर गोलिया चला दी। जिससे गुरमेज (60) और मनप्रीत (26) और हनी घायल हो गए।
READ MORE : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- समय-समय पर औचक निरीक्षण करें
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गुरमेज (60) और मनप्रीत (26) को मृत घोषित कर दिया है। हनी की हालत ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल, पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी खंगाल रही है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें