IPL 2025: आईपीएल के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव के हाथ बड़ी खुशी लगी थी. इस सीजन में वो पहली बार उस खुशी को एंजॉय कर रहे थे, लेकिन 3 घंटे के अंदर ही विराट कोहली ने उनसे वो खुशी छीन ली. आइए जानते हैं…

IPL 2025: कुछ खुशियां ऐसी होती हैं जो आकर तुरंत छिन जाती हैं. आईपीएल 2025 में सूर्युकमार यादव के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस सीजन के 45वें मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिफ्टी जमाकर एक बड़ी खुशी को हासिल किया था. यह खुशी उनके लिए एक बड़ा पल लेकर आई थी, जिसने सूर्या को स्पेशल फील कराया था, लेकिन अफसोस यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. सूर्या को 3 घंटे के भीतर निराश होना पड़ा. आइए जानते हैं आखिर क्या थी ये खुशी…

दरअसल, इस सीजन मुंबई के लिए कमाल का खेल दिखाने वाले सूर्या बढ़िया फॉर्म में हैं. जब लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 54 रनों की बढ़िया पारी खेली तो उन्हें इस सीजन पहली बार ऑरेंज कैप पहनने का मौका मिला. यह खुशी उनके लिए बेहद खास थी, लेकिन, कुछ ही घंटों में यह खुशी उनसे छिन गई और ऑरेंज कैप विराट कोहली के नाम हो गई.

सूर्यकुमार यादव की ऑरेंज कैप हासिल करने की खुशी

27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 54 रन बनाए थे. इस पारी के दम पर उन्होंने इस सीजन 400 रनों का आंकड़ा पार किया और इस लीग के इतिहास में 4000 रन भी पूरे किए. 427 रनों के साथ सूर्या ने ऑरेंज कैप हासिल की थी, कैप पहनने के बाद उन्होंने इसे स्पेशल फीलिंग बताया था.

कैसे छिनी सूर्यकुमार यादव की ऑरेंज कैप?

27 अप्रैल को 2 मैच हुए. पहला मैच मुंबई और लखनऊ के बीच हुआ, फिर दूसरा मुकाबला उसी दिन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच ने सब कुछ बदल दिया. आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस पारी के दम पर कोहली के 447 रन हो गए, जो सूर्या के 427 से 20 रन ज्यादा थे. लिहाजा विराट के नाम ऑरेंज कैप हो गई. इस तरह सूर्या की खुशी गम में बदल गई.

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल ये 5 खिलाड़ी (orange cap ipl 2025)

  • विराट कोहली- 10 मैचों में 443 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 10 मैचों में 427 रन
  • साई सुदर्शन- 8 मैचों में 417 रन
  • निकोलस पूरन- 10 मैचों में 404 रन
  • मिचेल मार्श- 9 मैचों में 378 रन