वाराणसी. ज्ञानदीप स्कूल में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई. स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र को सिर में गोली मार दी थी. छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसकी जांच शुरू हुई और आखिरकार इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. इसे लेकर अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पल्लवी पटेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है. पल्लवी ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर पीएम मोदी और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने पीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को वाराणसी के सांसद ने संरक्षण दे रखा है. इसीलिए वह खुलेआम घूम रहा है.

पल्लवी ने कहा कि बनारस का हमला हो या पहलगाम का हमला, नागरिकों की सुरक्षा हर जगह जरूरी है. पहलगाम में धर्म देखकर हमला किया गया और बनारस में जाति देखकर हमला किया गया. पल्लवी ने आरोप लगाया कि आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी के हथियार का लाइसेंस अब तक रद्द नहीं किया गया. विद्यालय की मान्यता पर कार्रवाई नहीं की गई. वाराणसी में कानून व्यवस्था नहीं बची है.
इसे भी पढ़ें : स्कूल के अंदर हत्या! प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र को सुलाई मौत की नींद, घटना के बाद से डायरेक्टर, उसका बेटा और प्रिंसिपल फरार
पल्लवी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घटना की SIT जांच कराना सिर्फ “लॉलीपॉप” है. डॉ. पल्लवी ने ऐलान किया कि वह पटेल समाज के हर घर जाकर बताएंगी कि किस तरह समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. बनारस के सांसद के संरक्षण की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि न्याय की मांग करते समय पुलिस ने उनके साथ भी अभद्रता की और गालियां दीं. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के डीजीपी को वह तमाम गालियां वापस करती हूं.
ये थी घटना
बता दें कि बीते 23 अप्रैल को वाराणसी के शिवपुर में स्थित ज्ञानदीप स्कूल में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई थी. जहां स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र को सिर में गोली मार दी थी. जिसमें मौके पर ही छात्र की मौत हो गई थी. घटना के बाद स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र और स्कूल प्रिंसिपल फरार थे. छात्र सिंधोरा निवासी वकील कृपाशंकर का बेटा था, जो स्कूल के पास ही रहता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें