Rajasthan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव ने रिश्तों पर गहरा असर डाला है. श्रीगंगानगर के जैतसर निवासी भौर रश्मि की डेढ़ साल की बेटी आदर्शिनी कुमारी को वीजा प्रतिबंधों के कारण अपनी मां से अलग होकर पाकिस्तान लौटना होगा. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत आदर्शिनी, जो पाकिस्तानी नागरिक है, को वापस जाना होगा.

भौर रश्मि, जो भारतीय नागरिक हैं, तीन साल पहले पाकिस्तान के उमरकोट निवासी धनपत सोडा से शादी के बाद वहां बस गई थीं. उनकी बेटी आदर्शिनी का जन्म पाकिस्तान में हुआ, जिसके कारण उसे पाकिस्तानी नागरिकता मिली. इस महीने की शुरुआत में भौर अपनी बेटी के साथ अपने मायके श्रीगंगानगर आई थीं. लेकिन अब आदर्शिनी की वीजा अवधि रविवार को खत्म हो रही है, और उसे अकेले पाकिस्तान लौटने का आदेश मिला है.
आदर्शिनी के नाना ललित सिंह वीजा अवधि बढ़ाने के लिए अटारी बॉर्डर पर दस्तावेजों के साथ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि परिजनों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अटारी बॉर्डर पहुंचने को कहा गया है.
पहलगाम हमले के बाद लागू वीजा प्रतिबंधों ने कई पाकिस्तानी परिवारों को प्रभावित किया है, और आदर्शिनी जैसे मामले भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट को दर्शाते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी