Bihar News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ताड़ी को लेकर सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 2015 में सर्वसम्मति से सदन में शराबबंदी के ताड़ी का समर्थन दिया था और पास करवाया था. शुरू में ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने कई बार कहा कि शराबबंदी कानून से ताड़ी को अलग कर दीजिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम नीरा पिलाएंगे, नीरा की क्या स्थिति है, सबको पता है. 

‘जेल में डाला जा रहा है’

आगे उन्होंने कहा कि हम दोबारा नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में आए, तब भी हम कहते रहे की ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग कर दीजिए. पासी समाज के लोगों के पेट पर लात नहीं मारना चाहिए. ताड़ी की वजह से दलित और अति पिछड़ों को जेल में बंद किया जा रहा है. सबसे ज्यादा शराबबंदी में पिछड़े लोगों को ही जेल में डाला जा रहा है. हम यही चाहते हैं कि ताड़ी को शराबबंदी से अलग करना चाहिए. 

‘भाजपा के नेता शामिल हैं’

वहीं, बिहार में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि गोली मारने वाला भाजपा का नेता, बलात्कार करने वाला भाजपा का नेता, बिना लाइसेंस के बंदूक रखने वाला भाजपा का नेता, शराब तस्करी करने वाला भाजपा का नेता, अवैध धंधा करने वाला सब भाजपा के नेता हैं. कटिहार में पुलिस पर हमला करने वाला भाजपा का नेता, बिहार में जितने भी अपराधिक घटनाएं हो रहे हैं, सब भाजपा के नेता उसमें शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: संदीपोत्सव 2025 रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन, चैंपियन ट्रॉफी विजेता बना गंगा हाउस