Seema Haider News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में भारी गुस्सा और आक्रोश है। केंद्र सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा रद्द कर दिया है। सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर की भी मुश्किलें बढ़ गई है। सीमा को लेकर सोशल मीडिया में जंग छिड़ गई है। इसी बीच पाकिस्तानी भाभी का बड़ा बयान सामने आया है।

सीमा बोली- मैं मर जाऊंगी

सीमा हैदर से जब पाकिस्तान वापस जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गाड़ी से कूद जाउंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी। मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी भाभी ने कहा कि हिंदुस्तान बहुत अच्छा है और यहां के लोग भी अच्छे है। यहां की रीत, खाना हर चीज अच्छी लगी है मैं मर जाऊंगी, मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी।

READ MORE : ‘मोदी-योगी जी! मैं भारत की…’, सीमा हैदर को सता रहा है ये डर, VIDEO के जरिए सरकार से कही बड़ी बात

गौरतलब है कि सीमा हैदर पब्जी खेलने वाले सचिन के प्यार में पाकिस्तान से 4 बच्चों सहित भारत आई थी। उसने नेपाल के रास्ते भारत तक का सफर तय किया था। सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली। तब से सीमा हैदर भारत में ही रह रही है. सीमा ने हाल ही बेटी को जन्म भी दिया है, जिसका नाम भारती मीणा रखा है।