एसआर रघुवंशी, गुना. जहां एक ओर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षकों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इस प्रयास पर पानी फेर रही है. गुना जिले के बमोरी विकासखंड अंतर्गत आदिवासी चक मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां क्लास में शिक्षक शराब पीते पकड़ा गया. इतना ही नहीं उसने अधिकारी से बदतमीजी करते हुए कहा कि उखाड़ लेना जो उखाड़ना है.
दरअसल, 26 अप्रैल को जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने जन शिक्षा केंद्र मुरादपुर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय आदिवासी चक मुरादपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षक मीलम सिंह सहरिया को विद्यालय कक्ष में बैठकर शराब पीते हुए पाया. टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी भी रखी हुई थी.
जनशिक्षक से की गाली-गलौज
जब जनशिक्षक ने स्टाफ पंजी की मांग की तो शिक्षक ने पंजी जमीन पर फेंकते हुए बदतमीजी करते हुए कहा, “उठा ले इसे.” नशे में धुत शिक्षक ने इसके बाद जनशिक्षक से अभद्र भाषा में गाली-गलौज भी की. विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि मीमल सिंह अक्सर शराब पीकर विद्यालय आता है. एक शिक्षक ने बताया कि निरीक्षण से एक दिन पहले भी विद्यालय परिसर से शराब की खाली बोतलें हटाई गई थीं.

अधिकारियों ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
इस घटनाक्रम का वीडियो भी जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने रिकॉर्ड किया है, जो अब अधिकारियों को सौंपा गया है. शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की हरकत न केवल शिक्षा व्यवस्था को धूमिल कर रही है, बल्कि नौनिहालों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा रही है. हालांकि, इस मामले में अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि शराबी टीचर के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें