हेमंत शर्मा, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (PA) रवि विजयवर्गीय पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, रवि विजयवर्गीय ने ऑनलाइन माध्यम से कैब बुक कर बेटे को एयरपोर्ट भेजने के लिए बुलाया था। जब कैब ड्राइवर मौके पर पहुंचा, तो रवि विजयवर्गीय ने उसे अतिरिक्त बैग भी ले जाने को कहा। ड्राइवर ने इनकार कर दिया। इंकार करने पर विवाद बढ़ गया।

बुकिंग कैंसिल करना बनी विवाद की वजह
ड्राइवर ने बुकिंग कैंसिल करने को कहा, लेकिन रवि विजयवर्गीय ने कैब कैंसिल नहीं की। इसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज हुई और आरोप है कि मौके पर कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, खुद को बचाने के लिए ड्राइवर ने चाबी में लगे छोटे चाकू से रवि विजयवर्गीय पर वार कर दिया। पलासिया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम शैलेश अहिरवार है, जो छतरीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
पुलिस जांच में अब तक शैलेश का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। मामले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या सिर्फ बैग ले जाने से इनकार करने पर ड्राइवर जानलेवा हमला कर सकता है? या फिर घटनास्थल पर ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उसे हमला करने पर मजबूर कर दिया?
वीडियो फुटेज की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मामले में वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।लेकिन अब तक कोई भी फुटेज सार्वजनिक नहीं हुई है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी लेने के लिए जब रवि विजयवर्गीय के नंबर पर कॉल किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें