अलीगढ़. बीते दिनों सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों में रिहा कर दिया था. जिस पर सपा सुप्रीमो ने नाराजगी जाहिर की है. अखिलेश यादव ने कार्रवाई को दिखावटी बताते हुए योगी सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- UP IAS Transfer : यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ये है भाजपा राज में एक दलित सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर की गई दिखावटी कार्रवाई. अगर 24 घंटे में ही छोड़ना था तो गिरफ़्तार ही क्यों किया था. उप्र का पीडीए समाज ये नाइंसाफ़ी देख रहा है. उप्र में ‘महा अन्यायराज’ है और कुछ नहीं कहना है.

इसे भी पढ़ें- ‘आरोपी को छोड़ दीजिए’, CM योगी का व्यवस्था अधिकारी बनकर पुलिस को लगाता था चूना, फिर ऐसे पकड़ में आया ‘नटवरलाल’ 

दरअसल 27 अप्रैल को सपा सांसद रामजी लाल सुमन सपा डेलिगेशन एक दलित परिवार से मिलने के लिए बुलंदशहर जा रहा था. इसी दौरान काफिले पर क्षत्रिय समाज के युवकों ने हमला कर दिया था. हमले से बचने के लिए काफिला तेजी से आगे बढ़ा और 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल नेताओं को सुरक्षा प्रदान किया था.