विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन आयुक्त कौन बनेगा इसके लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है. ब्यूरोकेसी में आईएएस मोनिका एस गर्ग के रिटायर होने के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त की कुर्सी पर वरिष्ठता क्रम से पहली दावेदारी मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव 1989 बैच के आईएएस एस.पी. गोयल की बनती है. इनका रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘महा अन्यायराज’, सांसद रामजी लाल सुमन के हमलावरों की रिहाई पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ये है भाजपा राज में…
मुख्य सचिव आईएएस मनोज कुमार सिंह का सेवा विस्तार न होने की स्थिति में जुलाई 2025 में मुख्य सचिव के रिटायरमेंट के बाद उस कुर्सी के भी पहले दावेदार आईएएस एस.पी. गोयल हैं, लेकिन यदि केंद्र सरकार के चमत्कार के बाद 1989 बैच के ही आईएएस देवेश चतुर्वेदी (जो इस समय भारत सरकार में कृषि सचिव हैं) की वापसी उत्तर प्रदेश में होती है तो मुख्य सचिव पद पर उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- डबल मर्डर की खौफनाक दास्तांः FCI अफसर के शरीर पर जख्म के 7 निशान, पत्नी के सिर पर गड्ढा, जानिए आखिर कातिल ने क्यों खेला खूनी खेल?
ऐसे में आईएएस एसपी गोयल को शासन से बाहर जाना होगा तो उनके लिए पद ? जैसे पिकअप या ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन का चेयरमैन भी बनाया जा सकता है. कृषि उत्पादन आयुक्त की कुर्सी के दूसरे नंबर के दावेदार हैं. 1990 बैच के आईएएस हिमांशु कुमार हैं, इनका रिटायरमेंट अक्टूबर 2025 में है. कृषि उत्पादन आयुक्त की कुर्सी के तीसरे नंबर के दावेदार हैं 1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार हैं, इनका रिटायरमेंट अक्टूबर 2026 में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें