होशियारपुर के गांव कक्कों के अंतर्गत आने वाली अरोड़ा कॉलोनी के निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग तरसेम लाल की जिंदगी अचानक बदल गई। तरसेम लाल ने विशाखी बंपर के मौके पर लगाई 6 करोड़ की लॉटरी जीत ली। जैसे ही तरसेम लाल को इसकी जानकारी मिली, उन्हें पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। वहीं, परिवार को जैसे ही यह बात पता चली, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और घर में शादी जैसा माहौल बन गया।
इस दौरान जानकारी देते हुए तरसेम लाल ने बताया कि वह पिछले करीब 15 सालों से लॉटरी लगा रहे थे। उन्हें पूरा यकीन था कि एक दिन उनकी लॉटरी जरूर निकलेगी। उन्होंने कहा कि वह किराए के मकान में रहते हैं और सबसे पहले वह अपना घर बनवाएंगे। इसके बाद उनके बच्चों द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज को चुकता करेंगे।

पंजाब सरकार करती है आयोजन
पंजाब राज्य विशाखी बंपर एक विशेष लॉटरी ड्रॉ है, जो पंजाब सरकार द्वारा हर साल विशाखी के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस बंपर लॉटरी में लाखों लोग हिस्सा लेते हैं और करोड़ों रुपये के इनाम जीतने का मौका पाते हैं। विशाखी बंपर का पहला इनाम अक्सर 2 रुपये से 6 करोड़ रुपये तक होता है, जिसके कारण यह बहुत लोकप्रिय है। टिकटों की कीमत निश्चित होती है और इन्हें पंजाब भर के अधिकृत विक्रेताओं से खरीदा जा सकता है।
- किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घुटनों के बल चलकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, 15 दिन में मुआवजा न मिला तो धरना और सुंदरकांड पाठ की चेतावनी
- Odisha News : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टैक्सी सर्विस के लिए कार खरीदने पर सरकार देगी 10 लाख रुपए का लोन
- राजद प्रत्याशी ने नामांकन भरने के बाद की भविष्यवाणी, बोले – इस बार बनेगी तेजस्वी की सरकार, जनता चाहती है बदलाव
- Delhi: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन, अलीनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी