कुंदन कुमार, पटना. बीजेपी के प्रदेश के दिलीप कुमार जायसवाल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसाल आज मंगलवार (29 अप्रैल) को पटना में जब मीडिया कर्मियों ने दिलीप जायसवाल से यह पूछा कि कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि जब भी जिम्मेदारी की बात होती है तो प्रधानमंत्री गायब हो जाते हैं. इसके जवाब उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की बात मत कीजिए.

‘ये तो सूरज पर आरोप लगाने के बराबर’

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की बात मत कीजिए. कांग्रेस डूबती हुई नाव है. कांग्रेस की अस्मिता खत्म हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस क्या बोलेगी? 60 साल तक शासन किया देश को क्या दिया? जिस पार्टी की अपनी अस्मिता खत्म हो जाए वह देश ही नहीं पूरे विश्व के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री पर क्या आरोप लगाएंगे? यह तो सूरज पर आरोप लगाने बराबर है.

शूरवीर भामाशाह को अर्पित की श्रद्धांजलि

वहीं, इस दौरान दानवीर शूरवीर भामाशाह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मुगलों से जिन्होंने लड़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी और पूरा धन लूटा दिया आज इतिहास के साथ-साथ हम लोग भी उन्हें याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PahalgamTerroristAttack : पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाए जाने की मांग, RJD सांसद ने ​कही ये बात…