पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में लगातार संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। इस दौरान ही एक ऐसा जासूस सामने आया है जो पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी देता था। जांच के कई ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे यह साबित होता है कि यह पाकिस्तान के लिए लगातार काम कर रहा था और बड़ी जानकारी भी हासिल कर वहां भेजता था।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने बठिंडा से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसे बठिंडा छावनी से खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो बठिंडा में 10 वर्षों से मोची का काम कर रहा था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उसे हनी ट्रैप में फंसा कर फौज की जानकारी हासिल कर रही थी। इसके बाद उसे भारतीय सेना की खुफिया विंग ने गिरफ्तार किया है।

सेना की खुफिया विंग ने पूछताछ के बाद आरोपी को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है। उस पर आरोप हैं कि वह पाकिस्तानी लड़की से बात करता था और उसे फौज की खुफिया जानकारी सांझा कर रहा था। फौज ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो 2023 की व्हाट्सएप चैट मिली, जिसमें कई भारत की जानकारी है। अब पुलिस यह जानने में लगी है इस व्यक्ति के जैसे कितने लोग और पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
- बलौदाबाजार-सुकमा की घटना के बाद खुली नींद : चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागाध्यक्षों को लिखा पत्र, इन प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य बताया
- भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगी आग: बुजुर्ग के लाठी मारने से बिजली लाइन में हुआ शॉर्ट सर्किट, मची अफरा-तफरी
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री पर साधा निशाना, कहा – प्रदेश में हत्याएं, चाकूबाजी हो रही और गृहमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त
- उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे पीएम
- Mahindra Scorpio-N और Classic की बिक्री घटी, अगस्त में टॉप 10 कारों की लिस्ट से हुई बाहर