पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में लगातार संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। इस दौरान ही एक ऐसा जासूस सामने आया है जो पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी देता था। जांच के कई ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे यह साबित होता है कि यह पाकिस्तान के लिए लगातार काम कर रहा था और बड़ी जानकारी भी हासिल कर वहां भेजता था।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने बठिंडा से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसे बठिंडा छावनी से खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो बठिंडा में 10 वर्षों से मोची का काम कर रहा था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उसे हनी ट्रैप में फंसा कर फौज की जानकारी हासिल कर रही थी। इसके बाद उसे भारतीय सेना की खुफिया विंग ने गिरफ्तार किया है।

सेना की खुफिया विंग ने पूछताछ के बाद आरोपी को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है। उस पर आरोप हैं कि वह पाकिस्तानी लड़की से बात करता था और उसे फौज की खुफिया जानकारी सांझा कर रहा था। फौज ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो 2023 की व्हाट्सएप चैट मिली, जिसमें कई भारत की जानकारी है। अब पुलिस यह जानने में लगी है इस व्यक्ति के जैसे कितने लोग और पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
- रीलबाजों की अब बल्ले ही बल्ले : अब REEL बनाने पर सरकार देगी 5000 रुपये, अगर वीडियो बनाने का रखते है शौख तो ये खबर आपके लिए ही है
- शहडोल में ड्राई फ्रूट्स के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा: बच्चों को काजू-बादाम, खजूर और किशमिश खिलाने का बिल आया सामने, छात्रावास अधीक्षक ने किया लाखों का भुगतान
- Rajasthn News: 3 पुलिसवालों का नाम सुसाइड नोट में लिखकर कहा- न्याय दिलाने भोलनाथ के हाथ में हैं
- Google New Gemini CLI Tool: AI इस्तेमाल हुआ अब और आसान, डेवलपर्स को मिल रही फ्री ओपन-सोर्स सुविधा
- Chhattisgarh Rainy Season: छत्तीसगढ़ के स्वर्ग में होगी ट्रैकिंग, आपको नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल