अमृतसर. पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव डल्लेवाला में चल रहे किसान मोर्चे द्वारा गांव में ही कैंडल मार्च निकाला गया और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जहां इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया, वहीं उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती, आतंकवाद आतंकवाद ही है। उन्होंने दोनों देशों के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
एक सवाल के जवाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से हाल ही में भारत आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति का बयान सामने आया है कि भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। डल्लेवाल ने कहा कि बयानों के अनुसार, बस कुछ शर्तें तय करना बाकी है, इससे यह शंका भी जाहिर होती है कि कृषि, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों के विदेशों से भारत में बिक्री के लिए होने वाले समझौते का किसानों और देश के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था।

यह समझौता भारत और अमेरिका सरकार के बीच हो गया है और इसी से ध्यान हटाने के लिए संभवतः ऐसा हमला अमेरिका जैसे देश ने करवाया हो।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- नुआपाड़ा उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू… सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने अब तक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान, बीजद ने भाजपा पर साधा निशाना
- प्रभारी प्रधान आरक्षक ने मालखाने में की 55 लाख की हेरफेरी: कैश और जेवर चुराए, फिर थाने में ही फांसी लगाने की कोशिश
- साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई : दो म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 51 लाख से अधिक का फर्जी ट्रांजेक्शन उजागर
- ‘भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता के साथ कर रही विश्वासघात
- शांति प्रयासों को झटका : अफगानिस्तान का ख्वाजा आसिफ और ISI प्रमुख समेत 2 जनरल को वीजा देने से इंकार