कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के SBI बैंक में चोरी का मामला सामने आया हैं। जहां चोर ने बैंक में घुसकर बॉक्स में रखे 112 कस्टमर के 734 पोस्ट डेटेड चेक (PDC) चेक चोरी कर ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैमरे में एक नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर चोरी करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र रतवाई SBI शाखा की है। प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह जब वह बैंक पहुंचे तो पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। जब अंदर जाकर देखा तो यहां बैंक के बॉक्स में रखे 112 कस्टमर के 734 PDC यानि पोस्ट डेटेट चेक चोरी हो चुके थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो रविवार और सोमवार की रात 12 बजे एक नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें