मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिल में दबंगों और भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। उन्हें पुलिस और कानून व्यवस्था का जरा सा भी खौफ नहीं है। ताजा मामाला वृंदावन के मथुरा गेट चौकी क्षेत्र स्थित गोरे दाऊजी मंदिर के समीप का है। जहां, कुछ दबंगों ने पहले लाचार मां-बेटी को परेशान किया। फिर खुलेआम उनके मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।

घटना का वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आधा दर्जन नकाबपोश युवक जबरन घर में घुसते और कब्जा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस शर्मनाक घटना के बाद पीड़ित मां-बेटी ने वृंदावन कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

READ MORE : ओ भाई ! बेटी को छोड़ सास पर फिदा हुआ दामाद, मौका पाते ही कर दिया कांड, 5 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि दबंगों ने पहले भी कई बार धमकी दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने खुलेआम कानून को चुनौती दे डाली। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि धर्मनगरी की शांति भंग करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

देखें Video :-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें