नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और गहरा गया है. अब केंद्र सरकार इस हमले के बाद एक्शन मोड में आ गई है. भारत सरकार ने अपनी सुरक्षा तैयारियों और विदेश नीति पर मंथन करने के लिए बुधवार को चार बड़ी बैठकें बुलाई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

पहली बैठक – कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक होगी. इस बैठक में सुरक्षा तैयारियों पर गहन विचार विमर्श होगा. पहलगाम हमले के बाद यह बैठक दूसरी बार आयोजित की जा रही है.

दूसरी बैठक – कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक में सिंधु जल संधि और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

तीसरी बैठक – कैबिनेट आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA)

यह बैठक विशेष आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिसमें भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति और विदेश नीति के प्रभाव पर मंथन होगा.

चौथी बैठक – कैबिनेट सामान्य बैठक

यह बैठक पहलगाम हमले के बाद पहली बार आयोजित हो रही है. इसमें सुरक्षा और राजनीतिक मामलों पर विचार किया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने पीएम से की थी मुलाकात

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और पहलगाम हमले पर विस्तृत जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से हमले पर रिपोर्ट ली थी, और बाद में प्रधानमंत्री आवास पर जाकर पीएम मोदी को घटना की स्थिति और सुरक्षा उपायों के बारे में अपडेट किया. हालांकि, इस बैठक के विवरण को गोपनीय रखा गया है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई थी जान

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई और 17 अन्य घायल हो गए थे. आतंकवादी बैसारन घाटी के जंगलों के रास्ते आए थे और हमले के बाद फरार हो गए थे. इसके बाद जम्मू कश्मीर के जंगलों में बड़े पैमाने पर सैन्य ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों के दस्ते आतंकवादियों की खोज में जंगलों की गहन तलाशी ले रहे हैं, जबकि हेलिकॉप्टर और ड्रोन से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.