देवरिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज देवरहा बाबा की पावन साधना स्थली जनपद देवरिया में 676 करोड़ से अधिक लागत की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक का वितरण किया। आम जनता को संबोधित करते हुए योगी ने पहलगाम हमले को लेकर आतंकवादी सोच पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और विपक्ष के नेता को पाक प्रवक्ता कह दिया।
हमले के बाद विपक्ष के बयान शर्मनाक
सीएम योगी ने कहा कि पहलगाम हमले पर सपा, कांग्रेस नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीति करने की भी सीमा होती है। जिसे विपक्ष के नेताओं ने पार कर दी है। हमले के बाद इनके बयान शर्मनाक है। इन्होंने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर दी है। ये लोग सिर्फ परिवार तक सीमित हैं। विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है लेकिन हम चुप बैठने वालो में से नहीं है।
READ MORE : यूपी में खाकी का खौफ खत्म ! दबंगों और भूमाफियाओं ने की मकान हथियाने की कोशिश, VIDEO वायरल
रामगोपाल यादव के बयान का पलटवार
रामगोपाल यादव के बयान का पलटवार करते हुए योगी ने कहा कि विपक्ष के नेता पाक प्रवक्ता की तरह बोलते हैं। यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता दे रहा है। सपा नेता ने कहा, हिंदू हिंदू को मारता है। एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ बात होनी चाहिए। आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है।
READ MORE : ओ भाई ! बेटी को छोड़ सास पर फिदा हुआ दामाद, मौका पाते ही कर दिया कांड, 5 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम योगी ने कहा कि आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है कि बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर के गरीबों में वितरित कर देगी। पावन अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद को मिल रही इन लोक-कल्याणकारी सौगातों के लिए हार्दिक बधाई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें