Attaullah Tarar: भारत (India) 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला सकता है। ये दावा खुद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने किया है। तरार ने देर रात करीब डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जो यह संकेत देती है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सेनाओं को खुली छूट दे दी है। ताकि वे पहलगाम हमले के गुनहगारों और उनके मददगारों को सज़ा दे सकें। इसके बाद से पाकिस्तान में कोहराम मच गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के सेनाओं को खुली छूट देने के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने आधी रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दौरान उन्होंने दावा किया कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जो यह संकेत देती है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है।
तरार ने दी गीदड़भभकी
साथ ही तरार ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमने हमेशा इसकी निंदा की है। तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की खुले दिल से पेशकश की है। पाकिस्तान के मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्थिति की गंभीरता को पहचानने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए
बता दें कि 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हत्यारों का दुनिया के कोने-कोने तक पीछा करेगा। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक हमले तेज कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को कमतर कर दिया और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक