लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. झुलसाने वाली गर्मी और तेज धूप से लोगों को राहत मिली है. राज्य में बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश के साथ ही इस महीने अंत और अगले महीने का आगाज होगा. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 3 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी… आपके राज में UP का ये कैसा हाल! महिला PCS अफसर को पिस्टल दिखाकर दबंगों ने पीटा, प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दी ये चेतावनी…

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में येलो अलर्ट जारी है. जबकि, 1 और 2 मई को भी बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी है.

इसे भी पढ़ें- टेररिस्टों को टैटू से जवाबः पहलगाम आतंकी हमले के बाद Tattoo बनाने उमड़ रही भीड़, जानिए ऐसा क्या लिखवा रहे हैं लोग

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. मई की शुरुआत में यूपी में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी.