Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने इन दिनों करवट ली है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। हालांकी इस आंधी और बारिश के कारण भीषण गर्मी के बीच तापमान 45 डिग्री से लुढ़ककर 37 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन-चार दिन मौसम अस्थिर रहेगा। 30 अप्रैल को तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ आंधी, बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट है।
अगले चार दिनों तक बदला रहेगा मौसम
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ सकता है। 1 और 2 मई को पूरे बिहार में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, साथ ही आंधी, बारिश और ठनके का खतरा रहेगा। इन सब मौसमी बदलाव के मद्देनजर राज्य मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
37 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई को उत्तरी बिहार में भी ऑरेंज अलर्ट है। मंगलवार को डेहरी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा, जबकि राज्य का औसत उच्चतम तापमान 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें