Rajasthan News: जयपुर में एक महिला RAS अधिकारी के अपने ही बैच के एक मुस्लिम अधिकारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त सुर्खियों में आई जब महिला अधिकारी के माता-पिता ने अपनी बेटी के अचानक घर से लापता होने की शिकायत शिप्रापथ थाने में दर्ज करवाई।

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बिना जानकारी दिए घर से चली गई थी। जांच के बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वह अपने सहयोगी अधिकारी के साथ रह रही है। मंगलवार को जब माता-पिता को बेटी की लोकेशन का पता चला, तो वे भावुक होकर शिप्रापथ थाने पहुंचे और बेटी से मिलने की अनुमति मांगी। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद युवती ने अपने माता-पिता से मिलने से इनकार कर दिया।
बाद में युवती खुद बजाज नगर थाने पहुंची और बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से साथी अधिकारी के साथ रह रही है और उस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है। साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अपने माता-पिता के संपर्क में नहीं रहना चाहती।
माता-पिता ने इस मामले को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहलाया-फुसलाया गया है और एक साजिश के तहत उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से दूर किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस एंगल को फिलहाल खारिज करते हुए कहा है कि युवती बालिग है और अब तक की जांच में कोई ज़बरदस्ती या गलत मंशा का प्रमाण नहीं मिला है।
महिला अधिकारी के पिता ने बजाज नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में मुस्लिम अधिकारी अमन खिलेदार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से उनकी बेटी को अपने साथ ले जाकर उसका मानसिक रूप से प्रभावीकरण किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन युवती के स्पष्ट बयान और कानूनी उम्र को ध्यान में रखते हुए यह मामला फिलहाल संवेदनशील पारिवारिक विवाद के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की भावनाएं और अधिकार जुड़े हैं।
पढ़ें ये खबरें
- लालच में कितना गिरेगा समाज? दहेज में मांगे 10 लाख रुपये, नहीं मिला तो गला दबाकर कर दी हत्या, मायके पक्ष ने लगाया आरोप
- बड़ी खबर: जीतू पटवारी पर FIR, शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर बिना इजाजत प्रदर्शन करने पर हुई कार्रवाई
- पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद: बेरहमी से सिर कुचलकर उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- BIHAR BIG BREAKING: कांग्रेस नेताओं के स्वागत में बवाल, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं में मारपीट, पार्टी के लोगों ने टिकट बेचने का लगाया गंभीर आरोप
- बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर पर बरसे रविशंकर प्रसाद, पूछा- अगर बदलाव चाहते हैं तो चुनाव क्यों नहीं लड़ते?