लखनऊ. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर अखिलेश यादव की तस्वीर लगाने पर यूपी की सियासत में उबाल आ गया है. भाजपा और बसपा इस मामले को लेकर सपा पर हमलावर हैं. जिसे दोनों दलों ने दूषित मानसिकता करार दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘आतंकवाद का साथी राहुल गांधी’, नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ सड़कों पर लगे विवादित पोस्टर, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
पोस्टर को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह बाबा साहब का अपमान है, सपा की दूषित मानसिकता उजागर हुई है”. उन्होंने चेताया कि “देश की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी.” वहीं मंत्री असीम अरुण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “होर्डिंग में खुद को बाबा साहब के बराबर दिखाना सपा की दूषित मानसिकता और अनुयायियों की आस्था पर कुठारा घात है.”
इसे भी पढ़ें- ‘सरकार के हर कदम…’, पहलगाम हमले को लेकर मायावती का बड़ा बयान, सभी सियासी दलों से कर दी ये अपील
वहीं मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आतंकी हमले और बाबा साहब के नाम पर राजनीति नहीं, एकता की ज़रूरत है.” साथ ही सपा-कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि “BSP सड़कों पर भी उतर सकती है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें