Jalgaon Murder: MBBS पास बेटी (MBBS passed daughter) ने 12वीं पास युवक से शादी की तो नाराज पिता ने शादी के रस्म के दौरान ही बेची और होने वाले दामाद को गोली मार दी। गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जीवन और मौत से जूझ रहा है। घायल दामाद का इलाज पुणे में चल रहा है। ये हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले से आया है। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड CRPF अधिकारी पिता और बेटे पर हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिुस, गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल घटना शनिवार रात को चोपड़ा तहसील में हुई। MBBS पास युवती त्रिप्ती वाघ ने एक बारहवीं पास युवक से शादी कर रही थी। इससे नाराज पिता बेटे को लेकर विवाद स्थल पर पहुंचा।

त्रिप्ती अपने पति अविनाश वाघ के परिवार की हल्दी रस्म में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान किरण मांगले ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं अविनाश वाघ भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि वारदात के समय आरोपी का बेटा निखिल मांगले भी साथ में था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई की। उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर है। घायल अविनाश का इलाज पुणे के ससून अस्पताल में चल रहा है।
Visakhapatnam: विशाखापट्टनम के नरसिंह स्वामी मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा गिरा, 7 की मौत, 4 घायल
अविनाश की मां की शिकायत पर पुलिस ने किरण मांगले और उसके बेटे निखिल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक