बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिल में जिंदा हैं. 5 साल पहले आज ही के दिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 30 अप्रैल 2020 की सुबह उन्होंने आखिरी सांस लिया था. आज उनकी पांचवी डेथ एनिवर्सरी है.

बता दें कि 3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने 50 साल के फिल्म करियर में तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया था. बतौर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली फिल्म साल 1973 में आई ‘बॉबी’ थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (1974) में मिला था.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को चाहने वाले लोग ये जानते हैं कि वह बेहद गुस्सेल थे, कई बार तो सोशल मीडिया पर भी उनका गुस्सा देखने को मिला था. अपनी मौत से 3 साल पहले बॉलीवुड के ‘चिंटू जी’ यानी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक भविष्यवाणी की थी, जो ठीक 3 साल 2 दिन बाद सच साबित हो गई.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था, जिस वजह से उनकी अंतिम यात्रा में भी मात्र 20-25 लोग शामिल हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं, उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा (Rishi Kapoor) को लेकर 28 अप्रैल साल 2017 में भविष्यवाणी की थी, जो तीन साल बाद सच साबित हुई. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था. ‘ऐसे क्यों? मेरे और मेरे बाद. मुझे तैयार रहना चाहिए, जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा. बहुत ज्यादा गुस्सा हूं, आज के तथाकथित सितारों से.’ ये बात तब की है जब विनोद खन्ना का निधन हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक