लखनऊ. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सपा सुप्रीमो को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिससे सियासी गलियारों में बवाल मचना तय माना जा रहा है. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव की एक फोटो पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.
इसे भी पढ़ें- जनता पूछ रही… हम जाएं तो जाएं कहां? महीनों बाद अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आते हैं राहुल गांधी, अब समस्याओं से जूझती जनता ने कर दी ये मांग…
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, संसद के बजट सत्र के दौरान भी लंदन में जश्न मनाते रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफ़ुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उनके बयान पर ख़ुशी का इज़हार किया. अखिलेश यादव जी के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में ख़ुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?
इसे भी पढ़ें- Love के सामने Life की कुर्बानीः गर्लफ्रेंड को मेडिकल छात्र ने किया VIDEO कॉल, फिर ऐसा क्या हुआ कि ‘JAAN’ के सामने दे दी जान…
दरअसल बीते दिनों अखिलेश यादव ने एक पोस्ट कर लिखा था कि जश्नजीवी भाजपाई’ जब यहाँ विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिये जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है. जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायलय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं. इसी बयान को लेकर निशिकांचत दुबे ने पलटवार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें