शब्बीर अहमद, भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश के अंदर गुस्सा है। लोग पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। दर्दनाक मंजर के चश्मदीदों ने बताया था कि आतंकियों ने पहले लोगों से धर्म पूछा, कलमा पढ़वाया और फिर गोली मार दी। वहीं अब हिंदू संगठन ने इससे जुड़े पोस्टर लगाकर लोगों से कहा है कि वे अब नाम पूछने की आदत डाल लें।
विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर
दरअसल, राजधानी भोपाल की सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है, “आदत डालिए नाम पूछने की। बच्चों की सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। यह पोस्टर शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं।
सियासी माहौल हो सकता है गर्म
इन पोस्टरों को लेकर अब तक किसी हिंदू संगठन के नेता का बयान सामने नहीं आया है। वहीं भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन माना जा रहा है कि इन पोस्टर्स पर प्रदेश का सियासी माहौल गर्म हो सकता है।
दिवाली पर भी लगे थे पोस्टर
बता दें कि भोपाल में हिंदू संगठन पहले भी कई मौकों पर पोस्टर लगा चुका है। दिवाली के समय बजरंग दल ने हिंदुओं से अपील की थी कि वे दिवाली की खरीदारी हिंदुओं की दुकानों से ही करें। इसे लेकर दोनों दलों में जमकर पॉलिटिक्स हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें