Bihar News: राजधानी पटना के गांधी मैदान थानांतर्गत सालिमपुर अहरा गली नंबर एक में पत्नी ने मना करने पर भी रील्स बनाना नहीं छोड़ा, तो पति ने बेलन से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से गया जिले के कोच थानांतर्गत पाली गांव का निवासी है, जबकि उसकी पत्नी जहानाबाद की रहने वाली थी.

हत्या में प्रयुक्त बेलन जब्त

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी. यदि कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आता है, तब पुलिस अपने बयान पर प्राथमिकी करेगी. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बेलन जब्त किया है.

झगड़े से हो गया आजिज 

पति ने हत्या की बात स्वीकार ली है. उसका कहना है कि वह हर रोज घर में हो रहे झगड़े से आजिज हो गया था. पत्नी उसकी बात नहीं मानती थी. इस कारण उसे मार डाला. उसे इसका जरा भी अफसोस नहीं है. हत्या के बाद भी वह सामान्य ही रहा और नहा धोकर दुकान में सेल्समैन की ड्यूटी करने निकल गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पिस्टल के बट से युवती को पीटा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा